ब्रह्मा कुमारिज, लायंस क्लब ऑफ जुहू और से विलेपार्ले वेस्ट इरला लेनआंबे माता चौक गणेशोत्सव मंडल के सहयोग से दिनांक २७ अगस्त२०१७ को शाम ५ से ९ बजे तक व्यसन मुक्ति कार्यक्रम का आयोजितकिया गया. कार्यक्रम का उट्घाटन दीप प्रज्वलन से हुआ. प्रमुख अतिथि भ्राता गुरुनाथ देसाई, सोशल वर्कर, पूर्व विधायक लायंस क्लब ऑफ जुहू के प्रेजिडेंट भ्राता हितेन सेठ लायंस क्लब ऑफ जुहू के ड्रग एंड एड्स समिति के चेयरमैन भ्राता कलापीशाह ब्रह्मा कुमारी तपस्विनी बहन तथा लायंस क्लब और ब्रह्मा कुमारी के अन्य सदस्य उपस्थित थे इस कार्यक्रम में १५० से अधिक व्यसन ग्रस्त व्यक्तियों ने लाभ लिया.व्यसन मुक्ति चित्र प्रदर्शनी पर समझाकर आये हुए जिज्ञासुओ कोतम्बाकू, शराब आदि व्यसनों पर दवाई देकर निशुल्क सेवा की गयी ब्रह्मा कुमारी संस्था के विद्यार्थीयो द्वारा व्यसन मुक्ति लघु नाटिकाप्रस्तुत की गई